इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया आरआईसैट-2बीआर1 सैटेलाइट 

श्रीहरिकोटा,11 दिसंबर - इसरो ने दूसरे देशों के नौ व्यावसायिक उपग्रहों के साथ अपने रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इसमें छह उपग्रह अमेरिका के हैं। आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर के पहले लांच पैड से पीएसएलवी- सी48 से रिसैट-2बीआर1 को लॉन्च किया गया। रिसैट-2बीआर1 का वजन करीब 628 किलोग्राम है जिसे 576 किलोमीटर कक्षा में 37 डिग्री पर स्थापित किया जाएगा। लॉन्च यान पीएसएलवी- सी48 नौ अन्य व्यावसायिक उपग्रहों को भी ले गया जिसमें छह अमेरिका के, एक-एक इस्राइल, इटली और जापान का शामिल है। आरआइएसएटी-2बीआर1 को 576 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इस उपग्रह की उम्र पांच साल होगी। इसके साथ नौ विदेशी उपग्रहों में अमेरिका का (मल्टी-मिशन लेमूर-4 उपग्रह), टेक्नोलॉजी डिमॉस्ट्रेशन टायवाक-0129, अर्थ इमेजिंग 1हॉपसैट, इजरायल का (रिमोट सेंसिंग डुचिफट-3 आदि भी शामिल हैं।इसरो के मुताबिक इन व्यावसायिक उपग्रहों को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ व्यावसायिक करार के तहत लॉन्च किया जा रहा है।