हाकी इंडिया अनुशासन के मामले पर हुआ सख्त

जालन्धर, 11 दिसम्बर (खेल प्रतिनिधि): हाकी इंडिया ने अनुशासन के मामले पर खिलाड़ियों तथा कोचों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है तथा नेहरू हाकी टूर्नामैंट में हुए पंजाब पुलिस के पंजाब नैशनल बैंक के खिलाड़ियों पर पाबंदी लगाने के बाद अब पंजाब की प्रसिद्ध हाकी टीमों तथा अकैडमियों पर भी तीन महीने की पाबंदी लगा दी गई है। जम्मू में 20 से 26 अक्तूबर तक तक करवाये गये सरबत दा भला हाकी टूर्नामैंट के बाकी इंडिया की नीति को तोड़ने के विरुद्ध पंजाब तथा जम्मू कश्मीर की टीमों पर इस टूर्नामैंट में हिस्सा लेने वाले हाकी अंपायरों पर तकनीकी अमले पर भी पाबंदी लगाई गई है तथा हाकी जम्मू कश्मीर को भी सख्त चेतावनी दी गई है। इस टूर्नामैंट में हिस्सा लेने वाली टीमें पंजाब आर्मड पुलिस जालंधर, गुरदासपुर हाकी (पंजाब) खडूर साहिब अकैडमी (पंजाब), एस.जी.पी.सी. अमृतसर, सुरजीत हाकी अकैडमी जालंधर, पंजाब एंड सिंध बैंक जालंधर, ई.एम.ई. जालंधर, पीकस आटो लिम. (पीकस इलैवन जम्मू), जम्मू-कश्मीर पुलिस, पठानकोट इलैवन (पंजाब), पंजाब स्टेट पावर लिमिटेड पटियाला, खालसा क्लब गोल गुज़राल जम्मू, बी.एस.एफ. जम्मू, गुरु नानक क्लब नानक नगर जम्मू की टीमों पर तीन महीने की पाबंदी लगाई गई है और इसके साथ इस टूर्नामैंट में हिस्सा लेने वाले तकनीकी अधिकारी तथा हाकी अंपायरों पर 6 महीने की पाबंदी लगाई गई है। अब यहां सवाल खड़ा होता है कि इन टीमों के खिलाड़ी हाकी इंडिया की नैशनल में हिस्सा ले सकेंगे।
* हाकी इंडिया द्वारा 11 से 25 जनवरी, 2020 तक जूनियर नैशनल (पुरुष)
 * हाकी चैंपियनशिप (चेन्नई) 12 से 25 जनवरी तक सीनियर नैशनल (पुरुष) बी डिवीज़न (लखनऊ)
* 23 जनवरी से 2 फरवरी तक सीनियर नैशनल (पुरुष) ए. डिवीज़न (लखनऊ)
* 23 अप्रैल से 8 मई तक सब जूनियर नैशनल (पुरुष), बी. डिवीज़न (इंफाल) तथा 6 से 17 मई, 2020 तक सब जूनियर (पुरुष)
ए. डिवीज़न के मुकाबले भी इंफाल में करवाये जा रहे हैं तथा क्या इन पाबंदी वाली टीमों के खिलाड़ी इन टूर्नामैंटों में हिस्सा लेंगे कि नहीं...।