राजनीतिक पार्टियों द्वारा भारतीयों की वोटें हथियाने के लिए प्रयोग किए गए हैं कई हथकंडे

लैस्टर (इंग्लैंड), 11 दिसम्बर (सुखजिन्द्र सिंह ढड्डे): इंग्लैंड में हो रहे कल वीरवार 12 दिसम्बर को चुनावों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपनी जीत सुनिश्चित बनाने के लिए अन्य कम्युनिटीया के लोगों के साथ-साथ यहां बसे भारतीयों का खास ध्यान रखा जा रहा है। ब्रिटेन की कुल आबादी लगभग 6 करोड़ है। इस आबादी में 2.5 प्रतिशत भारतीय हैं। मिडलैड क्षेत्र में भारतीयों की घनी आबादी होने के कारण उनको खास माना जा रहा है। इस संबंधी ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने अपने प्रचार के लिए एक हिन्दी गाना भी तैयार किया है। प्रधानमंत्री जानसन की कंजरवेटिव पार्टी जलियांवाला बाग व 370 के नाम पर वोट मांग रही है। एक पूर्व सांसद ने एक वीडियो ट्वीट जारी किया है जिसमें हिन्दी गीत सुनाई देता है तथा जानसन को जिताने व लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कारबन के विरोध में कई बातें सुनाई देती हैं। वीडियो में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी व ब्रिटेन में भारतीय हाई कमिश्नर की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। गीत के बोल हैं-जागो...जागो...जागो, चुनाव फिर से आए हैं। बोरिस को जिताना है देश को आज बचाना है। कुछ कर हमने दिखाना है। लोगों का कहना है कि वीडियो किसी लोकल स्टूडियो में बना है ताकि स्थानीय कलाकारों के लिए नौकरियां पैदा की जा सकें। वीडियो में कुछ लोग मंदिर में लेबर पार्टी के विरुद्ध बातें करते नज़र आते हैं। इस वीडियो में यह कहा जा रहा है कि लेबर पार्टी आने पर हिन्दू व सिख सुरक्षित नहीं रहेंगे। यह पहला मौका नहीं है जब किसी देश के चुनावों में भारत की चर्चा हो रही हो, इससे पहले इज़रायल चुनावों में प्रचार के लिए भी तत्कालीन प्रधानमंत्री नेतनयाहू के साथ पी.एम. मोदी की कई तस्वीरें प्रयोग की गई थीं। अमरीकी चुनाव प्रचार के समय भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ट्रंप ‘आई लव हिन्दू’ कहते दिखे थे। उधर दूसरी ओर लेबर पार्टी भी भारतीयों की वोटें हथियाने के लिए भारतीयों को खुश करने की कोशिश कर रही है।