‘मजीठिया व सुखजिंदर रंधावा की राजनीतिक लड़ाई में बलि का बकरा बन रहा हूं मैं’

चंडीगढ़, 11 दिसम्बर (सुरजीत सिंह सत्ती): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा राजनीतिक नेताओं व गैंगस्टरों के बीच ताने-बाने को जगजाहिर करने के दिये बयान से दो दिन बाद फिरौती के इल्ज़ाम में घिरे जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया ने हाईकोर्ट पहुंचकर आरोप लगाया है कि पूर्व सहकारिता मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया व मौजूदा जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की राजनीतिक लड़ाई में उसको बलि का बकरा बनाया जा रहा है। भगवानपुरिया ने कहा कि उसका उक्त दोनों में किसी से कोई संबंध नहीं है तथा साथ ही आशंका जताई कि उसको झूठे पुलिस मुकाबले में मार दिया जायेगा।  उसने कहा कि वह न ही मजीठिया तथा न ही रंधावा से तथा न ही किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता है। उसने कहा कि केवल दुष्प्रचार है। भगवानपुरिया ने कहा कि उसके विरुद्ध 44 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 29 मामले मजीठिया विधानसभा क्षेत्र के अमृतसर देहाती में ही दर्ज हैं तथा उसको पटियाला जेल से अमृतसर पेशियों के लिए ले जाया जाता है। कहा कि पेशियों पर ले जाते समय उसकी सुरक्षा को खतरा है।  पटियाला जेल में उसका रहना खतरे से खाली नहीं है तथा वैसे भी अधिकतर मामले अमृतसर से ही संबंधित हैं, लिहाज़ा उसको पटियाला जेल से अमृतसर जेल में शिफ्ट किया जाये। जस्टिस हरनरेश सिंह गिल की बैंच ने इस याचिका की सुनवाई करते पंजाब सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांग लिया है तथा सुनवाई 21 जनवरी पर डाल दी है।