इतिहास चिंतकों द्वारा कोहेनूर हीरे का मामला अंतर्राष्ट्रीय अदालत में लेकर जाने की मांग

अमृतसर, 11 दिसम्बर (सुरिंदर कोछड़) : विश्व प्रसिद्ध कोहेनूर हीरे को भारत वापिस लाने के लिए सिख एतिहास चिंतकों ने केन्द्र सरकार की और से यह मामला अंतर्राष्ट्रीय अदालत में लेकर जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत ने इस हीरे को लेने संबंधी अभी तक कोई विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई है और इसे अभी तक भारत में न लाया जाना कहीं न कहीं भारतीय राजनीतिज्ञों की इच्छा शक्ति की कमी का भी नतीजा है। जबकि पाकिस्तान सहित इस हीरे को ताकत व धोखे से लूटकर ले जाने वाले अफगानिस्तान, ईरान और ब्रिटेन कई बार इसके बारे अपनी दावेदारियां पेश कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में कोहेनूर पर दावेदारी के अधिकार संबंधी केन्द्र सरकार तर्क पेश कर चुकी है कि एग्लों-सिख युद्धों में युद्ध के खर्च के मुआवजे के रूप में अपनी स्वै-इच्छा से महाराजा रणजीत सिंह के वंशजों ने ब्रिटेन सरकार को यह हीरा दिया था, इस कारण इसको वापिस नहीं लाया जा सकता।