ब्रिटेन में मतदान आज

लंदन, 11 दिसम्बर (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां) : ब्रैग्जिट के कारण ब्रिटेन में गत 4 वर्ष में आज तीसरी बार आम चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में ब्रिटेन के लोग लगभग 15 पंजाबी व कई भारतीय मूल के उम्मीदवारों सहित 3322 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सदन की 650 सीटों में से सरकार बनाने के लिए विजेता पार्टी के पास कम से कम 326 सीटों की आवश्यकता है। सत्ताधारी कंज़र्वेटिव पार्टी द्वारा 635 क्षेत्रों से, लेबर पार्टी द्वारा 632, लिबरल डैमोक्रेटिक पार्टी द्वारा 611, ग्रीन पार्टी ने 498, ब्रैग्जिट पार्टी द्वारा 275, स्काटिश नैशनल पार्टी द्वारा 59, प्लेट सेमरू द्वारा 36 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। इन चुनावों में मुख्य  मुकाबला कंजर्वेटिव पार्टी व लेबर के बीच है। कुछ रिपोर्टों ने गठबंधन सरकार बनने का दावा किया है। इन चुनावों में भारतीय मूल के बहुचर्चित चेहरे गृहमंत्री प्रीती पटेल, रैडिंग से अलोक शर्मा, पंजाबी मूल के ईलिंग साऊथाल से वरिंदर शर्मा (लेबर पार्टी), सलोह से तनमनजीत सिंह ढेसी (लेबर पार्टी), फैलथम हैस्टन से सीमा मल्होत्रा (लेबर पार्टी),ऐजबास्टन से प्रीत कौर गिल (लेबर पार्टी) वालसाल दक्षिणी से गुरजीत कौर बैंस (कंजर्वेटिव पार्टी), सलोह से कंवल तूर गिल (कंजर्वेटिव पार्टी), लूटन उत्तरी से सुधीर शर्मा (ब्रैग्जिट पार्टी), लूटन उत्तरी से जीत बैंस (कंजर्वेटिव पार्टी), वुल्वरहैप्टन दक्षिण पूर्वी से राज झग्गर (ब्रैग्जिट पार्टी), लुडलो  से कुलदीप सिंह सहोता (लेबर पार्टी), सप्लिथरोन से पवित्र  कौर मान (लेबर पार्टी), ब्रैडफोर्ड दक्षिण से नरिंदर कौर सेखों (कंजर्वेटिव), ब्रैस्टल पश्चिमी सूर्या कौर औजला (कंजर्वेटिव), बर्मिंघम होज़ हिल से अकाल सिंह सिद्धू (कंजर्वेटिव), पूर्वी डनबारटोनशायर पैम कौर गौसल बैंस (कंजर्वेटिव) आदि की किस्मत दांव पर लगी हुई है।