कैप्टन सरकार में हुआ 50 हजार करोड़ का पूंजी निवेश : अरोड़ा

अमृतसर, 12 दिसम्बर (राजेश कुमार) : पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य में 50 हजार 403 करोड़ का निवेश हुआ है। जिससे 1.7 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। अरोड़ा बृहस्पतिवार को पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पंजाब सरकार के सहयोग से आयोजित किए जा रहे 14वें पंजाब इंटरनैशनल ट्रेड एक्सपो (पायटैक्स) का औपचारिक उद्घाटन करने के बाद उद्योगपतियों तथा यहां पहुंचे पड़ोसी राज्यों के कारोबारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योगपतियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए हाल ही में पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम (पीएसआईईसी) के माध्यम से पंजाब के औद्योगिक क्षेत्रों में आवासीय भूखंडों की ई-नीलामी का आयोजन किया है। इस तरह की यह पहली नीलामी है। यह नीलामी उद्योगपतियों की औद्योगिक क्षेत्रों में आवासीय भूखंड आवंटित करने की लंबी समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी और उन्हें यहां आवासीय प्लाट मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब में स्टार्टअप सांस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जहां समर्पित एमएसएमई मार्किटिंग सैल स्थापित करने तथा 100 करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड स्थापित करने का फैसला लिया है। एमएसएमई सैल के माध्यम से पंजाब की सूक्षम, लघु तथा मध्यम औद्योगिक इकाईयों के पड़ोसी राज्यों के साथ कारोबारी संबंध मजबूत होंगे। इससे पहले उद्योग मंत्री का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डी.के. अग्रवाल ने कहा कि चैंबर द्वारा उद्योगों व सरकार के बीच सेतु का काम करते हुए देश के आर्थिक विकास में अहम योगदान दिया जा रहा है। केंद्र व पंजाब सरकार की नीतियों के अनुसार चैंबर द्वारा एमएसएमई पर फोकस किया जा रहा है। पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के उपदेशक आर.एस. सचदेवा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मिल रहे सहयोग के बल पर ही पाइटैक्स को अगले साल से लुधियाना में भी आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इस मौके पर  चैंबर के प्रिंसीपल निदेशक डॉ. रणजीत मेहता के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में पंजाब चैप्टर के को-चेयरमैन सिमरप्रीत सिंह, चैंबर की क्षेत्रीय निदेशक मधु पिल्ले, स्थानीय संयोजक जयदीप सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।