विख्यात पत्रकार शिंगारा सिंह भुल्लर को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

एस. ए. एस. नगर, 12 दिसम्बर (के. एस. राणा) : विख्यात पत्रकार शिंगारा सिंह भुल्लर, जिनका बुधवार सायं निधन हो गया था, को आज अलग-अलग क्षेत्रों के साथ सबंधित प्रमुख शख्सियतों द्वारा सेजल आंखों से अंतिम विदायगी दी गई। मोहाली के सैक्टर-57 स्थित शमशानघाट में स्व. भुल्लर की मृतक देह को उनके पुत्र रमणीक सिंह व चेतनपाल सिंह द्वारा अग्नि दिखाई गई। इससे पूर्व ‘रोज़ाना अजीत’ के मुख्य सम्पादक डा. बरजिन्दर सिंह हमदर्द द्वारा जहां परिवार के साथ दु:ख सांझा किया गया, वहीं उनके साथ ‘अजीत’ चंडीगढ़ के ब्यूरो चीफ हरकवलजीत सिंह व मोहाली ‘अजीत’ उप-कार्यालय के इंचार्ज के. एस. राणा द्वारा स्व. भुल्लर की मृतक देह पर दुशाला भेंट किया गया। स्वास्थ्य व परिवार भलाई एवं श्रम मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंद्र सिंह की तरफ से शिंगारा सिंह भुल्लर को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने स्व. भुल्लर की पत्नी बीबी अमरजीत कौर भुल्लर के साथ दु:ख सांझा करते हुए कहा कि यह अकेले परिवार के लिए ही घाटा नहीं है, बल्कि पत्रकारी जगत व समूह समाज के लिए न पूरा होने वाला घाटा है। इस मौके लोक सम्पर्क विभाग पंजाब के डिप्टी डायरैक्टर (प्रैस) डा. अजीत कंवल सिंह हमदर्द ने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल की तरफ से और पंजाब पब्लिक रिलेशंज़ आफिसज़र् एसोसिएशन के अध्यक्ष नवदीप सिंह गिल तथा पीआरओ नरिंदर पाल सिंह जगदिओ ने डीपीआर पंजाब की तरफ से स्व. भुल्लर को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके चण्डीगढ़ प्रैस क्लब के जनरल सचिव सौरभ दुग्गल ने भी बिछड़ी रूह को श्रद्धा के फूल अर्पित किए। इस मौके राज्य सभा सचिव सुखदेव सिंह ढींडसा, पूर्व मंत्री जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां, पूर्व लोक सभा सदस्य सिमरनजीत सिंह मान, पंजाबी ट्रिब्यून के सम्पादक डा. स्वराजबीर,  पंजाबी ट्रिब्यून के पूर्व सम्पादक गुलज़ार सिंह संधू, सिद्धू दमदमी व सुरिंदर सिंह तेज, पंजाबी ट्रिब्यून के समाचार सम्पादक अरविंद्र कौर जौहल, लेखक व पूर्व आईएएस अधिकारी जीके सिंह, विख्यात नाटककार डा. आत्मजीत, प्रसिद्ध साहित्कार मनमोहन सिंह दाऊं, मार्कफैड के उच्चाधिकारी बाल मुकंद शर्मा, लोक सम्पर्क विभाग के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर वरियाम सिंह ढोटीआ व फिल्म प्रोड्यूसर दर्शन औलख सहित पत्रकारी, साहित्यक, राजसी, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की प्रसिद्ध शख्सियतें उपस्थित थी।