केन्द्रीय कृषि कीमत व लागत आयोग के चेयरमैन द्वारा माझा के किसानों से मुलाकात

मानांवाला/अमृतसर, 12 दिसम्बर (अ.स./अमन मैनी): माझा के किसानों की समस्याओं, खेतीबाड़ी लागतों व कीमत, कम से कम समर्थन मूल्य पर पराली की देखभाल या खेत में मिलाने हेतु आते खर्चों का जायज़ा लेने के लिए केन्द्र सरकार की हिदायतों पर सरकार के खेतीबाड़ी कीमत व लागत आयोग नई दिल्ली के चेयरमैन प्रो. विजयपाल शर्मा अपनी टीम सहित प्रसिद्ध किसान, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के सचिव व चेयरमैन स. सुरिन्दर सिंह रंधावा के रंधावा फार्म मानांवाला पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्र के किसानों, सब्ज़ी उत्पादकों व किसान संगठनों के नेताओं से विशेष बैठक की और विभिन्न नेताओं ने खेतीबाड़ी उद्योग में लागतों पर भारी बढ़ौत्तरी होने, फसलों की कीमतें, लागत मूल्य, सब्ज़ियों की काश्त में आती मुश्किलों, निर्धारित मूल्य से मिलना, पराली की संभाल हेतु किसी औद्योगिक इकाई का न होना, बासमती का कम से कम समर्थन मूल्य न मिलना, नवीनतम खेतीबाड़ी मशीनरी का महंगा मिलना तथा खेतीबाड़ी औजारों पर सब्सिडी का समय पर न मिलना या कम मिलना आदि समस्याओं बारे जानकारी दी। इस अवसर पर बातचीत करते हुए चेयरमैन प्रो. विजयपाल शर्मा ने माना कि माझा के किसानों को खेती के धंधे में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है पर इस बात की खुशी है कि इस इलाके के किसान काफी जागरूक हैं, जो अपने हकों तथा प्राकृतिक स्रोतों को बचाने हेतु तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा किसानों की समस्याओं को सुना गया है, जिनके हल हेतु वह भारत सरकार को लिखित रूप में भेजेंगे ताकि इन समस्याओं का हल किया जा सके। इस अवसर पर कृषि विभाग, पंजाब के डायरैक्टर डा. स्वतंत्र कुमार एरी ने कहा कि किसान गांवों की खेतीबाड़ी सोसायटियों को पुन: सृजित करके सोसायटियों द्वारा साझे खेतीबाड़ी औज़ार इस्तेमाल करें तथा सोसायटी द्वारा ही खादें या अन्य ज़रूरत की वस्तुओं की खरीद करनी चाहिए ताकि जो किसान अपनी खेती लागत घटा कर मुनाफा कमा सकें।