कैसा है आपका मैसेजिंग एटीकेट ? 

मैसेजिंग यानी किसी से टैक्स्ट के जरिये बात करना अब रोजमर्रा की सामान्य जीवनशैली का एक बेहद सामान्य हिस्सा है,जैसे हर दिन किये जाने वाले दूसरे सामान्य काम। इसलिए मैसेजिंग एटीकेट होना या न होना वैकल्पिक नहीं है यह आपमें होना ही चाहिए खासकर अपनी रिलेशनशिप की बेहतरी के लिए। सवाल है क्या यह आपमें है आइये इस क्विज से परखते हैं- 
1-अपने पसंदीदा सहकर्मी के लिए आपमें कुछ कुछ होता है लेकिन इसे व्यक्त करने का आपके पास सिवाय मैसेज के और कोई जरिया नहीं हो तो आप इसकी पहल किस तरह करेंगी?
क-अच्छी फनी-मूवी है क्या देखने चलोगे? 
ख-क्या शाम की कॉफी मेरे साथ कैफे में लोगे मुझे एक प्रोजेक्ट डिसकस करना है।
ग-कभी हमें भी अपना वक्त दो।
2-मैंने हाल में एक बहुत ही प्यारी किताब पढ़ी है- 
क-क्या तुम भी पढना चाहोगे ?
ख-मैं चाहती हूं तुम भी पढ़ो मजा आएगा 
ग-क्या तुमने केमेस्ट्री ऑफ लव पढ़ी?
3-तुमने आज जो हाफ कट जाकेट पहन रखी है-
क-वह तुम पर बहुत अच्छी लग रही है।
ख-जाकेट में क्या स्मार्ट लग रहे हो।
ग-तुम्हारी जाकेट इस कलर की होती तो छा जाते।
4-मैंने सुना है तुम अच्छे कुक हो ?
क-कभी कुछ बनाकर खिलाओ 
ख-तुम्हारी बेटर हाफ के तो मजे रहेंगे।
ग-मतलब पूरे ममाज बॉय हो 
5-आप उसे सचमुच बहुत पसंद करती हैं, यह बात उसे कुछ यूं बतायेंगी-
क-विल यू मैरी मी 
ख -मुझे लगता है मुझे तुमसे प्यार हो गया है।
ग-क्या तुम मेरे साथ बूढ़ा होना पसंद करोगे ?
निष्कर्ष-अगर आपने सभी सवालों को ध्यान से पढ़ा है और उसी जवाब के साथ अपनी सहमति जताई है, जिसे सही मानती हैं तो यह जानने के लिए तैयार हो जाइए कि आपका मैसेजिंग एटीकेट कैसा है ?
क-अगर आपने 20 या इससे ज्यादा अंक हासिल किये हैं तो सुपर्व। आप न केवल वाकपटु हैं बल्कि आपको मैसेजिंग का भरपूर एटीकेट है। आप शब्दों की संवेदना को बहुत अच्छी तरह से समझती हैं।
ख-अगर आपके कुल हासिल अंक 20 से कम मगर 10 से ज्यादा हैं तो आप शालीन हैं। शब्दों की संवेदना को समझती हैं। लेकिन कई बार अपने आपको उस एटीकेट के दायरे में नहीं रख पातीं जो हर हाल में जरूरी होता है।
ग-अगर आपके हासिल अंक 10 से कम हैं तो इसका मतलब है आप बहुत अच्छी हो सकती हैं, ईमानदार भी हो सकती हैं लेकिन उस एटीकेट को नहीं समझतीं जो मैसेजिंग के इस युग में जरूरी है।

-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर 
-प्रस्तुति-पिंकी अरोड़ा