बड़ी इलायची में मंदी की आशंका कम : अभी लंबी तेज़ी भी नहीं

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (एजेंसी): पिछले कुछ दिनों के दौरान घरेलू बाजारों में बड़ी इलायची में रुक-रुककर आई मंदी के बाद एक ठहराव का रुख बना हुआ है। आगामी दिनों में बड़ी इलायची में मंदी की आशंका कमजोर पड़ गई लेकिन इसका अर्थ यह भी नहीं है कि जल्दी ही इसमें लंबी तेजी आ जाएगी। इसके लिए अभी प्रतीक्षा करनी होगी। हाल ही में आई मंदी के बाद भी पिछले कुछ महीनों से घरेलू बाजारों में बड़ी इलायची की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। आमतौर पर यह माना जाता है कि ब्याह-शादियों के सीजन में बड़ी इलायची की खपत बढ़ जाती है लेकिन खरमास शुक्रवार से शुरू होने के कारण ब्याह-शादियों का वर्तमान सीजन भी अब करीब एक महीने के लिए अस्थाई तौर पर रुक गया है। बहरहाल, इससे पूर्व भी स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने के बाद भी बड़ी इलायची में रुक-रुककर मंदी आई है।