ट्रूडो ने संसद में किया शीयर का धन्यवाद

उटावा, 13 दिसम्बर (सतपाल सिंह जौहल) : कनाडा की राजनीति में गत वीरवार को तब भूकम्प सा आ गया था जब अचानक विरोधी पक्ष, कंज़रवेटिव पार्टी के नेता एंड्रियू शीयर ने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उसी दिन संसद के चलते सत्र में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शीयर द्वारा देश को दी गई सेवाओं का धन्यवाद किया तथा शुभकामनाएं देने के लिए हाऊस आफ कामन्ज़ (लोकसभा) में चल कर विरोधी पक्ष की तरफ गए। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाए तथा गले मिले जिसका शेष सांसदों ने तालियों से स्वागत किया। शीयर के इस्तीफे के बाद यह सुनिश्चित बन गया है कि कंज़रवेटिव पार्टी नया नेता चुने जाने तक ट्रूडो की अल्पसंख्यक सरकार का भारी विरोध नहीं कर सकेगी तथा नए नेता बारे फैसला अप्रैल 2020 में हो सकेगा।