" 65वीं नैशनल स्कूल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का तीसरा दिन " 5000 मीटर रेस तथा 1500 मीटर रेस में बने रिकार्ड

संगरूर, 13 दिसम्बर (सत्यम्/नरेश गाबा) : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित 65वीं नैशनल स्कूल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग व स्कूल गेमज़ ऑफ इंडिया की सरप्रस्ती तथा सुरिन्द्र सिंह भरूर डायरैक्टर ऑफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप की देखरेख में चल रही चैंपियनशिप अंडर 19 लड़के-लड़कियां के लड़के के 5000 मीटर वॉक रेस मुकाबलों में उत्तराखंड के परमजीत सिंह ने पंजाब के जुनैद का 20-20-24 का पुराना रिकार्ड 20-19-52 का समय लेकर नया रिकार्ड बनाया व गोल्ड मैडल जीता जबकि हरयिणा के परमदीप मौर ने दूसरा तथा मध्य प्रदेश के विश्वेन्द्रा सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों की 1500 मीटर रेस में महाराष्ट्रा के गडाडे प्रकाश ने 4.09.57 का समय लेकर पहला, उत्तराखंड के हरशदीप सिंह ने दूसरा तथा गुजरात के गमित अतुल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की 1500 मीटर रेस में दिल्ली की के.एम. चंदा ने केरला की ए.मैरीमैनिऊल का 4.42.47 समय वाला 2016 का रिकार्ड 4.26.85 का समय लेकर नया रिकार्ड बनाया तथा पहला स्थान लिया। राजस्थान की सुमित्रा ने दूसरा व पंजाब की पूजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों के शाटपुट(5 किलो वजन) मुकाबलों में मध्य प्रदेश के समरदीप सिंह गिल ने पहला, उत्तर प्रदेश के रूद्रा नरायण पांडे ने दूसरा तथा उत्तर प्रदेश के ही सौरभ मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के जैवलिन थ्रो मुकाबलों में हरियाणा की जोती ने 40.47 मीटर दूर जैवलिन फेंक कर पहला, गुजरात की सोंलाकी अमीशा ने दूसरा तथा उडीसा की धनमती ने तीसरा स्थान हासिल किया। आज के मुख्य मेहमान दविन्द्र सिंह ढिल्लों एथलेटिक्स कोच, हरिन्द्र पन्नवा चेयरमैन ब्लॉक समिति भवानीगढ़ ने विजेताओं को मैडल देकर सम्मानित किया।