ढेसी के पैतृक गांव रायपुर में खुशी की लहर

दूसरी बार चुनाव जीत रचा इतिहास
जालन्धर, 13 दिसम्बर (जसपाल सिंह): ब्रिटेन के सलोह हलके से पुन: चुनाव जीत कर इतिहास रचने वाले सिख नौजवान तनमनजीत सिंह ढेसी (चन्नी) के पैतृक गांव रायपुर (निकट जालन्धर छावनी) में खुशी की लहर है। उनकी जीत की खबर ज्यों ही गांव पहुंची तो परिवार की खुशी का कोई अंत न रहा तथा परिवार के नज़दीकियों व स्नेहियों ने घर पहुंच कर पारिवारिक सदस्यों को बधाईयां दीं। आज जब ‘अजीत समाचार’ की टीम उनकी रिहायश पर पहुंची तो तनमनजीत सिंह ढेसी के सत्कारयोग दादा सरवन सिंह ढेसी व ताया अमरीक सिंह ढेसी को बधाईयां देने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई थी। दादा सरवन सिंह ढेसी ने तनमनजीत सिंह ढेसी की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह परमात्मा की बख्शिश व हर वर्ग के लोगों के सहयोग के कारण ही सम्भव हो सका है। ताया अमरीक सिंह ढेसी ने कहा कि तनमनजीत सिंह ढेसी लोगों के साथ जुड़े हुए मेहनती नौजवान नेता हैं, वह लगातार अपने हलके के लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। इसी तरह गांव वासियों ने भी तनमनजीत सिंह ढेसी की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि तनमनजीत सिंह ने अपने गांव, देश व कौम का नाम पूरी दुनिया में चमकाया है। उन्होंने कहा कि तनमनजीत सिंह ढेसी की उपलब्धि पर पूरे गांव को गर्व है। वर्णनीय है कि तनमनजीत सिंह ढेसी इंग्लैंड के प्रसिद्ध कारोबारी व समाज सेवक जसपाल सिंह ढेसी तथा दलविन्द्र कौर ढेसी के सुपुत्र हैं।