स्वाइन फ्लू के मद्देनज़र पंजाब सरकार द्वारा सिविल सर्जनों को निर्देश

लुधियाना, 14 दिसम्बर (अ.स) : हर वर्ष की तरह इस सर्दी के मौसम में भी संभावी स्वाइन प्लू फैलने का खतरा बना हुआ है, जिस कारण पंजाब सरकार द्वारा संभावी स्वाइन फ्लू की स्थिति से निपटने के लिए राज्य के सभी सिविल सर्जनों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। डा. गगनदीप सिंह ग्रेवाल स्टेट मलेरिया अधिकारी पंजाब ने बताया कि पंजाब के ज़िला अमृतसर में पिछले महीने स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक मरीज सामने आया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पंजाब ने संभावी स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। आज स्वाइन फ्लू संबंधी लुधियाना में सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा की अध्यक्षता में सरकारी और निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो इस बीमारी से पीड़ित मरीज़ों को इलाज समय पर किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए और इस बीमारी को बढ़ने से रोकने के लिए हर प्रयास मुहैया किए जाएं।