पाकिस्तान ने संगत के लिए खोला सिंध का गुरुद्वारा संखर

अमृतसर, 14 दिसम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान सरकार द्वारा 550वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर राज्य के ज़िला संखर में गुरुद्वारा संखर संगत के लिए पक्के तौर पर खोल दिया है। देश के विभाजन के बाद से इस अस्थान में शरणार्थी परिवार रह रहे थे व यहां इलाके के हिंदू-सिखों के दर्शन करने पर पाबंदी लगाई गई थी। संखर शहर के प्रमुख चौक में स्थापित उक्त गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार स. अजय सिंह ने बताया कि राज्य सिंध सरकार ने वर्कर्ज एंड सर्विस डिपॉटमैंट द्वारा गुरुद्वारा साहिब का नव-निर्माण शुरू करवाया गया है। गुरुद्वारा साहिब के अंदर कब्जा करके बैठे लेगों को अदालती आदेशों के चलते बाहर कर दिया गया है। सेवादार स. अजय सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा के निर्माण व रख-रखाव में इलाके के हिन्दू, सिख व मुस्लिम भाईचारे के लोग सांझे तौर पर सेवाएं दे रहे है।