जामिया हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा - हिंसा रुकेगी तो होगी सुनवाई

नई दिल्ली,16 दिसंबर - जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा का मामला आज सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि आप छात्र हैं, इसलिए आपको हिंसा करने का अधिकार नहीं मिल जाता है। अब इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी, लेकिन हम चेतावनी देते हैं कि अगर प्रदर्शन, हिंसा और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जाता है तो हम सुनवाई नहीं करेंगे।