नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण - पीएम मोदी 

नई दिल्ली,16 दिसंबर - नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के विभिन्न भागों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है।' उन्होंने लिखा, "चर्चा और बहस लोकतंत्र का हिस्सा है। लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना सही नहीं है।” साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि यह शांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का समय है। सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें। उन्होंने यह भी कहा कि मैं यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएए से किसी भी धर्म का कोई भारतीय प्रभावित नहीं होगा।