जीवन रक्षक 21 दवाइयों की कीमतों में 50 प्रतिशत बढ़ौत्तरी

लुधियाना, 16 दिसम्बर (भूपिन्द्र बैंस): भारत सरकार द्वारा जीवन रक्षक दवाइयों में भारी बढ़ौत्तरी करने से देश में हल्ला मच गया है। भारत सरकार के कैमीकल्ज़ और फर्टीलाईज़र मंत्रालय अधीन चल रहे नैशनल फार्मास्यूटीकल्ज़ प्राईसिंग अथारिटी द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जीवन रक्षक 21 दवाइयों की कीमतों में 50 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी की गई है। जारी पत्र के अनुसार 10 दवाइयों के विभिन्न डोज़ और रूपांतरण के हिसाब से कुल 21 फार्मूलेशन की दवाइयों को जरूरी दवाईयों की सूची के जो विभिन्न ब्रांड बाज़ारों में बिक रहे हैं, के उत्पादन को कम कीमत मिलने के कारण काफी आर्थिक नुक्सान हो रहा था जिसके मद्देनज़र कीमतों में बढ़ौत्तरी की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा जिन जीवन रक्षक दवाइयों की कीमतों में बढ़ौत्तरी की गई है उनमें टी.बी. से बचाव हेतु और कुछ कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाती बी.सी.जी. वैक्सीन, बैक्टीरीयल इनफैक्शन और बैनज़ाथीन, बैनज़लीन पैनसलीन ऐंटीबायोटिक, मलेरिया हेतु क्लोरोकिवीन, चमड़ी हेतु डैपसोन, सोज़िश और हाई ब्लड प्रैशर हेतु फूरोसीमाईड, इन्फैक्शन हेतु मैटरोनीडाज़ोल, फेफड़ों के इन्फैक्शन हेतु को-ट्रीमोकसाज़ोल, एलर्जी हेतु फैनरामाईन, अधिक एलर्जी हेतु प्रीडनीसोलोन-स्टॉयराईड-लूपस, अलसरेटिव कोलीटिस, कोहड़ हेतु कलोफैज़ीमाईन शामिल हैं और आगे इन दवाइयों के 21 फार्मूलेशन हैं, जिनकी कीमतों में बढ़ौत्तरी की गई है।