पंजाब टेट के रोल नंबर बाहर के जिलों में आने से छात्र हुए परेशान

ममदोट,17 दिसंबर - (सुखदेव सिंह) - पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा 22 दिसंबर दिन रविवार को लिए जाने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा के रोल नंबर बाहर के जिलों और दूर-दूराज के इलाकों में आने से छात्रों में परेशानी की स्थिति बनी हुई है। इस संबंधी टेट की परीक्षा देने वाले छात्रों ने बताया कि पिछले साल सरकार द्वारा छात्रों के टेट का पेपर उनके संबंधित जिले में ही लिया जाता था, परन्तु इस बार यह पेपर जिले से बाहर दूसरे जिले में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठंड और धुंध के कारण छात्रों को दूर-दूराज के इलाकों में पेपर देने जाने के समय भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, वहीं छात्रों पर आर्थिक बोझ भी पड़ेगा।