प्याज पर तमाम दावे फुस्स

दिल्ली-एनसीआर में 150 रुपये पर पहुंची कीमत
नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (एजेंसी): देश के विभिन्न इलाकों में हाल में हुई बारिश के कारण प्याज का दाम फिर आसमान चढ़ने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में खुदरा प्याज 150 रुपये किलो तक बिकने लगा है और दाम में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 112 रुपये प्रति किलो से ऊपर चला गयाए जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इसका बड़ा कारण हाल में हुई बारिश के साथ.साथ देशभर में नागरिकता संशोधन कानून परहो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण प्याज की आवक पर असर होना है।
112 रुपये पहुंचा थोक भाव
आजादपुर एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमिटी के एक अधिकारी ने बताया कि अगर अफगानिस्तान से प्याज नहीं आई होती तो दिल्ली में प्याज का भाव आज 200 रुपये किलो तक चला गया था। आजादपुर मंडी में मंगलवार को प्याज की कुल आवक 566.5 टन थीए जिसमें विदेशी प्याज 279.1 टन था। एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, दिल्ली में प्याज का थोक भाव मंगलवार को 70.112.50 रुपये प्रति किलो था।