जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर होशियारपुर का सैनिक शहीद

श्रीनगर, 17 दिसम्बर (इंट.): जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बैट टीम के हमले की बड़ी साजिश को सेना ने नाकाम कर दिया। इस हमले को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो स्पैशल सर्विस ग्रुप कमांडो को मार गिराया है। इसके अलावा बैट टीम के हमले में भारतीय सेना का एक जवान शहीद भी शहीद हो गया। सुंदरबनी सैक्टर में पाकिस्तान ने आज बिना उकसावे के गोलीबारी की। पाकिस्तान की बिना उकसावे की गोलीबारी का भारतीय सुरक्षा बलों  ने भी करारा जवाब दिया। दोनाें तरफ से हुई गोलीबारी में सेना ने घुसपैठ की फिराक में लगे पाकिस्तानी बार्डर एकशन टीम (बैट) के दो एसएसजी कमांडो को ढेर कर दिया है। इस दौरान भारतीय सेना के जवान राइफलमैन सुखविंदर सिंह (21) शहीद हो गए। सुखविंदर सिंह पंजाब के होशियारपुर ज़िले के फतेहपुर गांव के रहने वाले सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है। राइफलमैन सुखविंदर सिंह एक बहादुर, अत्याधिक प्रेरित और ईमानदार सैनिक थे। राष्ट्र हमेशा सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा। गत दिवस भी पाकिस्तान द्वारा की गई नियंत्रण रेखा पर की गई गोलीबारी में 2 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।