प्रो. स्वर्ण सिंह बने समीक्षा कमेटी के प्रमुख

लैस्टर (इंग्लैंड), 18 दिसम्बर (सुखजिन्द्र सिंह ढड्डे): ब्रिटेन में बहुमत से बड़े अंतर से सत्ता सम्भालने वाली कंज़रवेटिव पार्टी ने पंजाबी प्रोफैसर स्वर्ण सिंह को अहम ज़िम्मेवारी सौंपते हुए उनको इस्लामोफोबिया सहित सामाजिक व धार्मिक मसलों पर सुझाव देने के लिए गठित स्वतंत्र समीक्षा कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया गया है। यह कमेटी भेदभाव व पक्षपात से जुड़ी शिकायतों के बेहतर निपटारे के लिए गठित की गई है। कंज़रवेटिव पार्टी के प्रोफैसर स्वर्ण सिंह की नियुक्ति उन खबरों के मद्देनज़र की गई है जिनमें कहा जा रहा है कि कंज़रवेटिव पार्टी की सरकार में मुसलमान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मुस्लिम कौंसिल आफ ब्रिटेन ने नए चुने गए प्रधानमंत्री बोरिस जानसन को अपील की कि वह ब्रिटिश मुसलमानों को उनकी सुरक्षा का आश्वासन दें। वार्विक यूनिवर्सिटी में सामाजिक व भाईचारक मनोविज्ञान के प्रोफैसर स्वर्ण सिंह इस बात की जांच करेंगे कि कंज़रवेटिव पार्टी इस तरह के मामलों के निपटारे की प्रक्रिया को कैसे बेहतर कर 
सकती है। 
कंज़रवेटिव पार्टी के प्रधान जेम्स कलेवरली ने कहा कि मुझे पार्टी में भेदभाव व पक्षपात की स्वतंत्र समीक्षा के लिए प्रोफैसर स्वर्ण सिंह को प्रधान बनाने की घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है। कंज़रवेटिव पार्टी हमेशा अपने पर लगे आरोपों पर तुरंत कार्रवाई करती है। स्वर्ण सिंह समानता व मानव अधिकार आयोग के कमिश्नर भी हैं।