डाक्टर के शारीरिक शोषण का मामला- इंसाफ हेतु विभिन्न संगठनों का राज्य स्तरीय प्रदर्शन

फरीदकोट, 18 दिसम्बर (जसवंत सिंह पुरबा) : गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कालेज व अस्पताल फरीदकोट की शारीरिक शोषण की शिकार महिला डाक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए जिनसी जबर विरोधी एक्शन कमेटी के नेतृत्व में डिप्टी कमिशनर, फरीदकोट कार्यालय के आगे राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन किया गया। इस रोष प्रदर्शन में राज्य भर से अलग-अलग संगठनों ने हज़ारों की संख्या में पहुंच कर इंसाफ दिलाने की मांग की। बता दें कि पीड़ित महिला डाक्टर के हक में पिछले एक माह से संघर्ष चल रहा है व एक्शन कमेटी द्वारा आज राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन की घोषणा की थी। इस घोषणा को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए थे। इस रोष प्रदर्शन में किरती किसान यूनियन, पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन, बी.के.यू. क्रांतिकारी पंजाब, नौजवान भारत सभा, पंजाब खेत मज़दूर यूनियन, यूथ फार स्वराज, पंजाब किरती किसान यूनियन, टैक्नीकल सर्विसज़ युनियन व अन्य संगठनों के सदस्यों ने शिरकत की। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पीड़ित महिला डाक्टर से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ डाक्टर पर सुप्रीम कोर्ट व विसाखा गाईडलाईन्ज के अनुसार मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने मांग की कि पक्षपात करने वाले जांचाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाही की जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीड़ित महिला डाक्टर को इंसाफ दिलाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान डिप्टी कमिशनर कुमार सौरभ राज व ज़िला पुलिस प्रमुख मनजीत सिंह ढेसी द्वारा प्रदर्शनकारियों के एक शिष्टमंडल को बुला कर बताया कि इस मामले में जांच अभी पूरी नही हुई और रिपोर्ट महिला आयोग व ई.डी. को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित डाक्टर को जांच कमेटी पर कोई एतराज़ है तो वह अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवा सकती है और उन्होंने भरोसा दिया कि पीड़ित की शिकायत आयोग के पास भेज कर कार्रवाई करेंगे।