अमेरिकी संसद में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास

वाशिंगटन,19 दिसंबर - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में पास हो गया है। अधिकतर सांसदों ने सत्ता के दुरुपयोग और कांग्रेस के काम में बाधा पहुंचाने पर महाभियोग चलाए जाने के पक्ष में मतदान किया। इससे पहले अमेरिकी संसद के निचले सदन, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बुधवार को करीब 10 घंटे तक बहस हुई। निचले सदन से प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद अब ऊपरी सदन सीनेट में मुकदमा चलेगा। बता दें कि अमेरिकी इतिहास में ट्रंप तीसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ महाभियोग आया।