आईपीएल नीलामी : कमिंस, मैक्सवेल पर बरसा पैसा


कोलकाता, 19 दिसम्बर (आईएएनएस) आस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल और पैट कमिस पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2020 की नीलामी में जमकर पैसा बरसा। कमिंस कें लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की बीच कड़ी टक्कर चली जिसमें बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स भी शामिल हो गई और 15.50 करोड़ रुपये में अपने साथ ले गई।आईपीएल के 13वें सीजन की बोली कोलकाता में जारी है, जहां पहले ही चरण में फैंस को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाज मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. दूसरे नंबर पर रहे ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. तीसरे नंबर पर क्रिस मॉरिस रहे, इस साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर को 10 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑलराउंडर सैम कर्रन को 5.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने दो करोड़ में खरीदा है. वहीं इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान ऑयन मॉर्गन को कोलकाता ने 5.25 करोड़ में खरीदा है.