खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन गुवाहाटी में 10 से 22 जनवरी को

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (एजैंसी): खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण में हिस्सा लेने वाले सभी राज्यों के चीफ दा मिशन प्री टूर्नामैंट बैठक के लिए गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। चीफ दा मिशंस असम की राजधानी में स्थानीय आयोजन समिति द्वारा स्थापित मूलभूत संरचनाओं का आकलन करेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन गुवाहाटी में 10 से 22 जनवरी 2020 के बीच होना है। इन खेलों में 20 से अधिक स्पर्धाओं में खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इस वर्ष लॉन बॉल्स और साइकिलिंग को भी इन खेलों में शामिल किया गया है। राज्य में इन खेलों का आयोजन 8 स्थानों पर होना है और देश भर से 10 हज़ार से अधिक खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्पोर्ट स्टाफ के इसमें शिरकत करने की सम्भावना है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सी.ई.ओ. अविनाश जोशी ने कहा कि हमें राज्य सरकार का 100 प्रतिशत सहयोग और समर्थन प्राप्त है। चाहे वो मानव संसाधन हो या फिर आर्थिक सहायता हो, मुख्यमंत्री ने हमेशा हमारा सहयोग किया है। टूर्नामैंट की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड्स और गुवाहाटी हवाई अड्डे पर वेलकम डेस्क बनाया गया है। इन खेलों के दौरान खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाएगी।