लैक्चरर के ट्रांसफर को लेकर छात्रों ने स्कूल को जड़ा ताला

रुड़का कलां, 21 दिसंबर - (दविन्दर सिंह खालसा) - लैक्चरर प्रेम सिंह औजला की जबरन ट्रांसफर करवाने के विरोध में आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पासला (जालंधर) के छात्रों और उनके अभिभावकों द्वारा स्कूल के गेट को ताला लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने कहा कि लैक्चरर प्रेम सिंह औजला ने स्कूल की हालत सुधारने के लिए बड़े-बड़े यत्न किये थे। उन्होंने बताया लैक्चरर औजला द्वारा दानी सज्जनों के सहयोग से स्कूल की इमारत पर करीब 54 लाख रुपए खर्च किए थे। छात्रों ने यह आरोप लगाया कि स्कूल के मौजूदा प्रिंसिपल ने गांव की पंचायत के साथ मिलकर लैक्चरर प्रेम सिंह औजला का तबादला करवाया है। वहीं इस प्रदर्शन की खबर सुनकर थाना नूरमहल के एसएचओ जतिन्दर सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी हरिन्दरपाल मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा मांगों को मानने का आश्वासन दिए जाने पर करीब दो घंटों के बाद छात्रों ने स्कूल का गेट खोला।