सीएए-एनआरसी से देश को मौजूदा गंभीर मुद्दों से भटकाने की कोशिश - पवार

नई दिल्ली, 21 दिसंबर - देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। अब इसे लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि सीएए और एनआरसी के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, ये देश को मौजूदा गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। साथ ही उन्होंने कहा कि नेपाल और श्रीलंका से आने वाले लोगों के लिए कुछ नहीं कहा गया, लेकिन पाकिस्तान, अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को टार्गेट किया गया है। शरद पवार ने आरोप लगाया कि 'केंद्र सरकार राज्य-केंद्र में फूट डालने का काम कर रही है। देश की सामाजिक एकता तोड़ने का काम किया जा रहा है। एनआरसी को लेकर देश में जो स्थित है वो बेहद गंभीर है।आगे पवार ने कहा कि यह विरोध सिर्फ अल्पसंख्यकों का नहीं, समाज के सभी वर्ग और सेलिब्रिटी इसका विरोध कर रहे हैं।