श्री चमकौर साहिब के शहीदी जोड़ मेले मौके हजारों श्रद्धालु हुए नतमस्तक 


श्री चमकौर साहिब, 21 दिसंबर - (जगमोहण सिंह नारंग) - सरबंसदानी साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के दो बड़े साहिबजादों - बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह और गढ़ी चमकौर की जंग के शहीदों की याद में आज तीन दिवसीय शहीदी जोड़ मेला यहां के समूह गुरुद्वारा साहिबान में श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत से शुरू हो गया। आज पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब, गुरुद्वारा श्री गढ़ी साहिब, गुरुद्वारा श्री ताड़ी साहिब, गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब, गुरुद्वारा श्री रणजीतगढ़ साहिब, गुरुद्वारा शहीदी बुर्ज भाई जैता जी, गुरुद्वारा श्री अमरगढ़ साहिब, गुरुद्वारा शहीदी अस्थान प्यारे भाई साहिब सिंह जी में नतमस्तक होते शहीदों को श्रद्धासुमन भेंट किये। इस दौरान गुरुद्वारा साहिबान में रागी जत्थों द्वारा कीर्तन किया जा रहा था। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं।