सुखबीर का पटियाला धरना भी है अध्यक्षता की तरह ‘फर्जी’ : जाखड़

बरनाला, 21 दिसम्बर (नरेन्द्र अरोड़ा/ राजेन्द्र बांसल) : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गत दिनों शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद स. सुखदेव सिंह ढींडसा द्वारा स. सुखबीर सिंह बादल को ‘फर्जी प्रधान’ बोले जाने बारे दिए बयान संबंधित तंज कसते हुए कहा कि सुखबीर सिंह बादल द्वारा जो पटियाला में धरना लगाया गया है, वह इस की अध्यक्षता की तरह ही ‘फर्जी’ है। जाखड़ जो बरनाला में वर्कर मिलनी के लिए पहुंचे थे। प्रैस कांफ्रैंस दौरान उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को वह नहीं, बल्कि शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा फर्जी प्रधान कह रहे हैं। जाखड़ ने यह भी कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने अपनी फर्जी अध्यक्षता की कुर्सी पर मोहर लगाने के लिए ही यह धरना लगाया है। यदि उन्होंने धरना लगाना ही था, तो बेदअबी की साजिश करने वालों को सजा दिलाने के लिए लगाते, क्योंकि इस मामले में साजिशकर्ता अभी दूर हैं। कांग्रेस विधायकों द्वारा अपनी ही सरकार खिलाफ उठाए जा रहे सवालों सम्बन्धित जाखड़ ने कहा कि विधायकों की लोगों की समस्याओं के मद्देनजर नाराजगियां थी, जो हल हो गई हैं। जाखड़ ने नागरिकता संशोधन कानून सम्बन्धित मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जैसे टोपी को पहचाना जा रहा है, कल को यह पगड़ी को भी हाथ डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर क्षेत्र में असफल साबित हुई है। देश में प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई और अन्य लोक मसलों को छिपाने के लिए ही इस सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लाकर समाज को बांटने की कोशिश की है। उन्होंने इस मामले में और हमेशा सूबे के अधिकारों प्रति बढ़ चढ़ कर बोलने वाले पूर्व मुख्य मंत्री स. प्रकाश सिंह बादल की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए।