पत्रकार शिंगारा सिंह भुल्लर को विभिन्न शख्सियतों द्वारा श्रद्धांजलियां भेंट

एस.एस.एस. नगर, 21 दिसम्बर (के.एस. राणा) : गत दिनों स्वर्गवास हो गए जाने-माने पत्रकार तथा चार अखबारों के संपादक रह चुके शिंगारा सिंह भुल्लर नमित पाठ के भोग तथा अंतिम अरदास आज यहां गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (नज़दीक आर्मी इंस्टीच्यूट आफ लॉ) सैक्टर-69 मोहाली में हुई। इस मौके पर जानी-मानी राजनीतिक, सामाजिक तथा धार्मिक क्षेत्र की हस्तियों द्वारा दिवंगत रूह को श्रद्धा के फूल भेंट किए गए। श्रद्धांजलि समागम दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा अतिरिक्त डायरैक्टर लोक संपर्क विभाग उपिंदर सिंह लांबा द्वारा भेजा गया शोक संदेश पढ़ा गया। कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार द्वारा बिछड़ी रूप को श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए उनके साथ बिताए समय की यादें सांझी कीं। उन्होंने भुल्लर को सहज तथा समर्पण की मूरत बताते हुए पत्रकारी क्षेत्र का ध्रुव तारा बताया, जोकि आज हमारे से दूर हो गया है। इस मौके पर श्रद्धांजलि भेंट करने वाली अन्य शख्सियतों में पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजिंदर कौर भट्ठल, कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया, पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां, पूर्व विधायक जगमोहन सिंह कंग, पूर्व डिप्टी स्पीकर बीरदविंदर सिंह, दैनिक जागरण ग्रुप के चीफ जनरल मैनेजर गरेटर पंजाब मोहिंदर कुमार, पंजाबी ट्रिब्यिन के संपादक स्वराजबीर सिंह, ‘रोज़ाना स्पोक्समैन’ की एम.डी. जगजीत कौर, पंजाबी जागरण के संपादक वरिंदर वालिया, पंजाबी ट्रिब्यिन के पूर्व संपादक सिद्धू दमदमी तथा सुरिंदर सिंह तेज, चरनजीत सिंह वालिया, एम.डी. माता साहिब कौर नर्सिंग कालेज, किसान नेता भूपिंदर सांबर आदि हाजिर थे।