इराक में विरोध प्रदर्शन फिर हुए तेज़

 दिवानियाह (इराक), 22 दिसम्बर (एजैंसी) : इराक में नए प्रधानमंत्री के निर्वाचन की नवीनतम समयसीमा समाप्त होते देख रविवार को देश के दक्षिणी हिस्से में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और सरकारी इमारतों को अवरुद्ध कर दिया। सरकार के विरोध में एक अक्टूबर से ही बगदाद और शिया-बहुल दक्षिणी क्षेत्र में रैलियां हो रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर भ्रष्टाचार और अक्षमता का आरोप लगाते हुए पूरी सरकार को बदलने का आह्वान किया है। मध्य दिवानियाह में एक विरोध प्रदर्शन में एक प्रदर्शनकारी ने नारा लगाया, ‘क्रांति जारी है!’ प्रदर्शनकारियों ने दक्षिणी इराक के इस शहर में कर सरकारी इमारतों को बंद कर दिया।