परिणीति का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कैंपेन के साथ 2017 में खत्म हो गया था करार 

मुम्बई, 22 दिसम्बर (एजैंसी) : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हरियाणा के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कैंपेन का चेहरा अब नहीं रहीं। यह बात सच नहीं है क्योंकि राज्य सरकार के साथ उनका करार अप्रैल 2017 में ही खत्म हो गया है। परिणीति के प्रवक्ता ने कहा, ‘हरियाणा सरकार के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैंपेन के साथ परिणीति चोपड़ा का करार अप्रैल 2017 में ही खत्म हो गया था। फैलाई जा रही अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है और हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इसी खबरें छापने से परहेज करें।’ ऐसी खबरें थी कि अभिनेत्री द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में ट्वीट कर प्रतिक्रिया देने के बाद से हरियाणा सरकार ने उन्हें राज्य के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कैंपेन से बाहर कर दिया है।