सरसों-सोया-बिनौला व चावल तेल में तेज़ी जारी

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (एजेंसी): गत सप्ताह उत्पादक व वितरक मंडियों में सरसों की आवक घटने एवं तेल मिलों की लिवाली से सरपट तेजी का रुख बना रहा। सरसों, सोयाबीन सीड के भाव 150/200 रुपए प्रति क्विंटल तक उत्पादक मंडियों में उछल गये। खाद्य तेलों में भी 300/400 रुपए की उल्लेखनीय तेजी दिल्ली-एनसीआर की मंडियों में आ गयी। सोया डीओसी भी 1200 रुपए प्रति टन तक प्लांटों में उछल गयी। यहां भी 1400/1500 रुपए की तेजी आ गयी। इसके समर्थन में सूरजमुखी, सरसों एवं मूंगफली डीओसी भी 200/300 रुपए बढ़ गयी। तेल वाली खलों में भी 50/75 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गयी। आलोच्य सप्ताह सरसों, सोयाबीन की आवक लोकल मंडियों में 60 प्रतिशत घट जाने एवं उत्पादक मंडियों में चौतरफा तेल मिलों की लिवाली चलने से 150/200 रुपए प्रति क्विंटल की उल्लेखनीय तेजी आ गयी। जो सरसों 4600/4610 रुपए प्रति क्विंटल जयपुर पहुंच में कोटा, निवाई लाइन की बिकी थी। उसके भाव 4700 रुपए प्रति क्विंटल ऊपर में हो गये। यहां भी 42 प्रतिशत कंडीशन वाली सरसों 4450 रुपए से बढ़कर ऊपर में 4600 रुपए हो गयी। तेल सरसों भी यहां 9250 रुपए से छलांग लगाकर 9650 रुपए की ऊंचाई पर जा पहुंचा।  उधर निवाई, टोंक लाइन का तेल सरसों कोटा पहुंच में 9340/9350 रुपए बिक गया। इसी तरह तेल सोया भी उत्पादक मंडियों व विदेशों के तेज समाचार आने से यहां 9100 रुपए से छलांग लगाकर 9400 रुपए पर जा पहुंचा।