कांग्रेस के मंत्री लेते हैं नशा तस्करों से पैसे : सुखबीर

श्री मुक्तसर साहिब, 22 दिसंबर (रणजीत सिंह ढ़िल्लों, विक्की कुमार) : स्थानीय भाई महा सिंह दीवान हाल में मेला माघी पर शिरोमणि अकाली दल भाजपा द्वारा की जा रही सियासी कांफ्रैंस संबंधी एक विशेष बैठक जिलाध्यक्ष व विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व सांसद सुखबीर सिंह बादल विशेष तौर पर पहुंचे। बैठक को संबोधित करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब की कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। बादल ने कहा कि यहां एसएसपी की कोई पूछताछ नहीं है बल्कि हलके के कांग्रेसी विधायक ही अपने आप को एसएसपी समझने लगे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अब तक सबसे निकम्मे मुख्यमंत्री साबित हुए हैं क्योंकि वह न तो राज्य में दिखते हैं और न ही कभी अखबारों में। कांग्रेस सरकार ने तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी राज्य में एक ईंट तक नहीं लगवाई। ऊपर से मेरा छोटा भाई मनप्रीत सिंह बादल तीन वर्ष से खजाना खाली होने का ढिंढोरा पीट रहा है।  सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद का विरोध करने वाले लोग कांग्रेस की बी टीम है तथा अपनी मां पार्टी की पीठ में खंजर मारने की सोच रखने वाला कभी टकसाली नहीं हो सकता। उन्होंने कांग्रेस के मंत्रियों पर बरसते हुए कहा कि अब कांग्रेस के मंत्री नशा नस्करों से भी पैसे ले रहे हैं, जिसके कारण राज्य में नशा अमरबेल की तरह लगातार बढ़ रहा है ओर नौजवान मर रहे हैं। उन्हाेंने अकाली वर्करों को कहा कि अब जंग का बिगुल बज गया है, सिर्फ दो वर्ष रह गए हैं। अगली सरकार राज्य में शिअद भाजपा होगी। सरकार आते ही सबसे पहले मेरा काम होगा जिन अफसरों ने शिअद वर्करों पर झूठे मामले दर्ज किए हैं उनको पकड़ कर जेल में डाला जाएगा। उन्हाेंने वर्करों को मेला माघी कांफ्रैंस में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़, पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी, दयाल सिंह कोलियांवाली आदि बड़ी संख्या में अकाली-भाजपा वर्कर उपस्थित थे।