सोने में 187 और चांदी में 495 रुपये की तेज़ी

नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (भाषा) : रुपये की विनिमय दर में गिरावट और अंतर्राष्ट्रीय सर्राफा बाज़ार में तेजी के बाद बीच दिल्ली सर्राफा बाज़ार में सोमवार को सोना 187 रुपये उछल कर 39.053 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। शनिवार को सोना 38,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेजी तथा डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर गिरने के मिले जुले प्रभावों के बीच दिल्ली सर्राफा बाज़ार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 187 रुपये मजबूत हो गया। दिन के कारोबार के दौरान अमरीकी डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर चल रहा था। चांदी भी 495 रुपये के सुधार के साथ 46,499 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोरी दिवस में दिन चांदी 46,004 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।