प्रकाश जावड़ेकरः जनगणना में कोई भी दस्तावेज देने की जरुरत नहीं होगी

नई दिल्ली , 24दिसंबर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि 1 अप्रैल 2020 से जनगणना शुरू की जाएगी और सितंबर तक चलेंगे। इसके लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कैबिनेट ने जनगणना के लिए 8,754.23 करोड़ के खर्च को मंजूर किया है। नैशनल पॉप्युलेशन रजिस्टर के लिए 3,941.35 करोड़ रुपये के खरेच को मंजूरी दी है।