कनाडा-अमरीका सीमा पर नशा पकड़ने का सिलसिला जारी

टोरांटो, 25 दिसम्बर (सतपाल सिंह जौहल) : कनाडा व अमरीका की सीमा पर दोनों देशों के कस्टम अधिकारियों द्वारा पूरा वर्ष वाहनों में छुपाकर तस्करी किए जाते नशे पकड़े जाते रहते हैं, जिनमें कोकीन, भांग व नशीली रासायनिक  गोलियां प्रमुखता से शामिल होती हैं। कनाडा के ओंटारियो प्रांत के अमरीका के साथ लगते सीमावर्ती मार्गों पर ही 2019 के दौरान अब तक लगभग चार क्विंटल (395 किलो) कोकीन पकड़ी जा चुकी है। वरमो, न्याग्रा, विंडसर व ब्रिटिश कोलम्बिया के अमरीका की वाशिंगटन स्टेट के साथ लगते रास्तों से बड़ी खेपें पकड़े जाने बारे वर्ष भर पता चलता रहता है। अधिकतर बड़ी खेपें ट्रकों में अलग जगह बनाकर छुपाई गई होती हैं, जैसे कि 14 दिसम्बर को क्यूबिक-न्यूयार्क सीमा पर एक ट्रक में गुप्त स्थान पर बनाए गए खाने में से 166 किलो से अधिक कोकीन की 142 ईंटें बरामद हुईं थीं। उक्त ट्रक का चालक पंजाबी नहीं था परंतु इसका मतलब यह नहीं कि कनाडा में पंजाबी इस धंधे में गिरफ्तार व सज़ायाफ्ता नहीं होते। इसके उलट पंजाब से कनाडा में बेहतर जीवन जीने गए पंजाबी व्यक्ति नशों की तस्करी के आरोप में कैद किए जाते रहते हैं। अकसर फलाें व सब्ज़ियों के डिब्बों में फुर्ती से छुपाकर तस्करी की जाती कोकीन पकड़ी जाती है। अधिकतरों के इस धंधे से धनाढ्य होकर समाज में उपलब्धि हासिल करने वाले कार्य करने की चर्चाएं भी कैनेडियन पंजाबी समाज में चलती रहती हैं। अमरीका में फिलहाल इससे अलग नहीं है। कनाडा में पंजाबियों के चहेते शहरों ब्रैंप्टन व सरी निवासी ट्रक चालक ऐसे मामलों में गत वर्षों से निरंतर सुर्खियों में रहे हैं। ताज़ा मामला ट्रक चालक मनजिंदर सिंह गिल का सामने आया है जिससे गत सप्ताह  (15 दिसम्बर) विंडसर (ओंटारियो) में सीमावर्ती रास्ते पर कनाडा के कस्टमज़ अधिकारियों ने लगभग 40 किलो (30 ईंटें) कोकीन मिलने का दावा किया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 44 वर्षीय मनजिंदर ब्रैंप्टन का निवासी है और इस मामले की जांच के दौरान उससे पूछताछ जारी है। पकड़े जाते समय प्रत्येक चालक द्वारा अपने आपको बेकसूर बताने की दुहाई दी जाती है कि मुझे नहीं पता था कि लोड सामान में नशा छुपाया हुआ था परंतु प्रत्येक बरी नहीं हो पाता और प्रत्येक को सज़ा भी नहीं हो जाती।