हफीज ईसीबी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित

लंदन, 25 दिसम्बर (वार्ता) : पाकिस्तान और मिडिलसेक्स के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की सभी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है। हफीज ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे ईसीबी के गेंदबाजी रिव्यू ग्रुप की मेरे एक्शन पर रिपोर्ट मिली है। मैं इस ग्रुप की रिपोर्ट को स्वीकार करता हूं। ईसीबी के नियमों के अनुसार मैं आईसीसी के मान्यता प्राप्त केंद्र में अपने एक्शन की स्वतंत्र जांच कराने के लिये तैयार हूं ताकि मैं ईसीबी द्वारा आयोजित टूर्नामैंटों में हिस्सा ले सकूं।’’ हफीज के एक्शन की 2005 में भी शिकयत हुई थी और तब उन्हें निलंबित किया था और फिर सुधार के बाद उन्हें फिर गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई थी।