कालका-शिमला के बीच चली ‘विस्टाडोम’

कालका, 25 दिसम्बर ( ललित धीमान ) :  ट्रेन संख्या-52459 हिम दर्शन एक्सप्रैस कालका स्टेशन से ठीक सुबह 7 बजे शिमला के लिए रवाना हुई और 12:55 मिनट पर शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके साथ ही अम्बाला मंडल के विश्व धरोहर में शामिल कालका शिमला रेल खंड पर इस सम्पूर्ण विस्टाडोम कोच ट्रेन सेवा का शुभारम्भ हो गया। कालका-शिमला रेलवे भारत में मौजूद 5 हिल रेलवे खंडों में एक है, अन्य चार हिल रेलवे दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, नीलगिरि पर्वत रेलवे, कांगड़ा वैली रेलवे तथा मथेरण हिल रेलवे है, जिनमें कालका शिमला रेलवे नीलगिरि पर्वत रेलवे व दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के साथ यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल है जो कि इस सैक्शन की महत्ता के स्वत: दर्शाता है। हिम दर्शन ट्रेन में 6 विस्टाडोम कोच और 1 सहयात्री सामान कोच (एसएलआर) है। ये 6 विस्टाडोम कोच आधुनिक तकनीकी से निर्मित व उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त है, जैसे बड़े व चौड़े शीशे की खिड़कियां, शीशे की छत, खिड़कियों व छत को छाया देने के लिए हनीकांब ब्लाइंड्स, एक कोच में 2 एसी जो गर्मियों में वातानुकूलित परिवेश के लिए, रिवर्सिबल व समायोजन योग्य आरामदायक सीटे, आधुनिक टॉयलेट की सुविधा तथा उच्चस्तरीय एलईडी लाइटिंग की सुविधा के साथ-साथ आधुनिक विद्युत स्विच व मोबाइल चार्ज के लिए शॉकिट उपलब्ध कराए गए है। इस ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्री अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही कालका-शिमला सैक्शन के मध्य फैली हिमालय की खूबसूरती व मनोरम दृश्यों का आंनद उठा सकते हैं। यात्रियों में इस ट्रेन के प्रति उत्साह का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि आज ट्रेन के चलने के पहले दिन ही ट्रेन में 90 यात्री उपलब्धता थी। ट्रेन के शुभारम्भ के मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन अपने सहयोगी स्टाफ के साथ खुद कालका स्टेशन पर मौजूद थे और यात्रियों के सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद स्वरूप पुष्प, मिठाई, चॉकलेट इत्यादि से उनका स्वागत और आभार किया गया। हिमदर्शन ट्रेन का रास्ते में दोनों तरफ की यात्रा में बड़ोग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है और इस ट्रेन में प्रारम्भ से अंत तक का नीति के आधार पर एक किराया 630 रुपए रखा गया है जो सब के लिए समान है और इस ट्रेन में कोई भी किराया रियायत लागू नही होती है।