फिल्मों में नायकवाद कभी खत्म नहीं होगा : सलमान

मुंबई, 26 दिसम्बर (वार्ता) : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि फिल्मों में नायकवाद कभी खत्म नही होगा। सलमान खान ने ‘वांटेड’, ‘किक’, ‘भारत’ और ‘दबंग’ जैसी फिल्मों से असाधारण हीरो की छवि बनायी है। सलमान ने कहा कि ‘नायकवाद’ कभी खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा ,‘‘मुझे लगता है कि प्रशंसक जब थियेटर जाएं तो वे आपके जैसे होने चाहें और खुश होकर बाहर आएं। फिल्में करने का यह मेरा फंडा है. मुझे नहीं लगता कि नायकवाद कभी मरने वाला है।’’ सलमान ने कहा, ‘‘यह कभी नहीं मरेगा. कभी-कभी ऐसा लगेगा कि हीरो को बहुत ज्यादा बढ़-चढ़ कर दिखाया जा रहा है तो आप इसको नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं, सही संतुलन लाना बहुत मुश्किल है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं ऐसा कर पाता हूं। मैं खुद फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। हम फिल्मों के पोस्टर देखकर तय किया करते थे कि हमें फिल्म देखनी है या नहीं। आज, हमारे पास ट्रेलर हैं और लोग ट्रेलर पसंद आने पर ही फिल्म देखने का मन बनाते हैं। मैं जब भी फिल्म देख कर सिनेमाघर से बाहर आता था तो मैं वह हीरो बनना चाहता था, अच्छा महसूस करता था।’’ सलमान की फिल्म दबंग 3 हाल ही में प्रदर्शित हुई है।