पत्रकारों को राष्ट्रीय मार्गों के टोल प्लाजों से छूट के लिए प्रयास करेंगे : सिंगला

संगरूर, 27 दिसम्बर (सत्यम्) : पंजाब के लोक निर्माण मंत्री विजयइन्द्र सिंगला ने कहा है कि वह केन्द्रीय यातायात मंत्री नितिन गडकरी को मिलकर राष्ट्रीय सड़कों पर लगे टोल प्लाजों से पत्रकारों को छूट संबंधी बातचीत करेंगे। आज यहां ज़िला योजना बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन राजिन्द्र सिंह राजा बीर कलां को पद संभालने मौके पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मार्ग असल में केन्द्र सरकार के तहत हैं इसलिए पत्रकारों या स्वतंत्रता संग्रामियों को छूट देने संबंधी केवल केन्द्र सरकार ही कोई फैसला ले सकती है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मार्गों तथा टोल प्लाजों की फास्टैग प्रणाली अभी शुरू हुई है तथा इसकी सफलता के बाद पंजाब सरकार अपने राज्य मार्गों पर लगे टोल प्लाजों पर भी फास्टैग प्रणाली शुरू करेगी।