सिखी ककारों की विभिन्न देशों के राजदूतों को दी जाएगी जानकारी : लौंगोवाल

संगरूर, 27 दिसम्बर (सत्यम्) : शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें भारत के सभी 130 करोड़ लोगों को हिंदू कहा गया है। आज यहां ‘अजीत समाचार’ उप कार्यालय पहुंचे भाई लौंगोवाल ने कहा कि सिख एक अलग कौम है, अलग पहचान है तथा अलग सभ्याचार है। सिखों को हिंदू कहना बहुत गलत है। उड़ीसा के मंगू मट्ठ संबंधी बातचीत करते उन्होंने कहा कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के माता पंजाबी थे तथा पटनायक पंजाबी समझते हैं तथा बोलते भी हैं इसलिए उनको सिख भावनाओं संबंधी बढ़िया जानकारी है। भाई लौंगोवाल ने कहा कि वह 550वें प्रकाश दिवस के समारोह के लिए श्री पटनायक को आमंत्रण देने गए थे तो तभी मंगू मट्ठ संबंधी बातचीत हुई थी तथा उन्होंने इस संबंधी पूरा विश्वास दिलाया था। जब 550 वर्षीय प्रकाश दिवस मौके उड़ीसा के स्पीकर समारोह में पहुंचे तो उन्होंने भी इस संबंधी कोई धक्का न होने का विश्वास दिलाया था तथा इस संबंधी उड़ीसा सरकार द्वारा सार्थिक कदम उठाए गए हैं। इसलिए बैंस भाईयों द्वारा किए जा रहे दावे राजनीति से प्रेरित हैं। विदेश जाने समय हवाई जहाज में सिखों को कृपान पहनकर जाने से की जाती मनाही संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैमोरंडम की तरह एक किताबचा तैयार हो रहा है जो अप्रैल तक छपकर आ जाएगा। इस किताबचे तहत विदेशी सरकार तथा उनके दूत घरों को सिखी की पहचान तथा ककारों संबंधी जानकारी दी जाएगी।