पंजाबी हरियाणा की दूसरी सरकारी भाषा : अरोड़ा

चंडीगढ़, 26 दिसम्बर (एन.एस. परवाना): हरियाणा सरकार की च़ीफ सैक्रेटरी केशनी आनंद अरोड़ा ने स्पष्ट कहा है कि पंजाबी राज्य सरकार की दूसरी भाषा है और इसको बदल कर यह दर्जा तेलुगू भाषा को देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इस बारे कुछ समाचारपत्रों में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा तथा पंजाब में पंजाबी साहित्य सभाओं तथा अन्य नेताओं के जो बयान प्रकाशित हुए हैं उनमें बिल्कुल सी भी सच्चाई नहीं है। संपर्क करने पर ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते हुए अरोड़ा ने स्पष्ट कहा कि कई वर्ष पहले जब शिक्षा विभाग के वह सचिव थे तो पंजाबी को दूसरी सरकारी भाषा का दर्जा देने का कानून लागू किया गया था, जिसके अनुसार सरकारी स्कूलों में बच्चों को पंजाबी पढ़ने तथा राज्य सरकार के शासन प्रबंध में पंजाबी लागू करने का फैसला किया गया था और भविष्य में भी लागू रहेगा।