पेशावर में सिखों को बिना हैलमेट मोटरसाइकिल चलाने की मिली छूट

अमृतसर, 28 दिसम्बर (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान के प्रदेश खैबर पखतूनखवा के पेशावर शहर प्रशासन द्वारा ट्रैफिक सेफ्टी एक्ट के अधीन दोपहिया  वाहन चलाते समय हैलमेट (लोह टोप) डालना ज़रूरी किया गया है जबकि पाक सिख नेताओं द्वारा पुलिस व प्रशासन अधिकारियों को पगड़ी का महत्व बताए जाने के बाद सिखों को हैलमेट पहनने की छूट दे दी गई है। सिख नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि पगड़ी व कृपाण सिखों के पांच ककारों में शामिल है तथा सिख अपनी इन धार्मिक निशानियों को वाहन चलाते समय भी अपने से अलग नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पाक सिख अदालती आदेशों से इन्कारी नहीं हैं, परन्तु पगड़ी सिखों के सिर का ताज है तथा इस पर अन्य कोई वस्तु रखी या पहनी नहीं जा सकती। इसके बाद पेशावर के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद अली असगर ने कहा कि पेशावरी सिखों को मोटरसाइकिल चलाते समय हैलमेट डालने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा तथा इस मामले में उनको हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा।