बादल परिवार ने निजी हितों के लिए प्रदेश को केंद्र के पास गिरवी रखा : जाखड़

होशियारपुर, 28 दिसंबर (नरेन्द्र मोहन शर्मा) : बादल परिवार ने केवल एक कुर्सी की खातिर पंजाब के हितों को केंद्र सरकार आगे गिरवी रख दिया है, जिसके चलते राज्य को आर्थिक तंगी और दूसरी अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह विचार आज कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस मौके हुए समागम में शामिल होने आए पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित करते प्रकट किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से सी.ए.ए., एन.आर.सी. और दूसरी योजनाओं का अकाली दल ने समर्थन करके अपना असली चेहरा लोगों सामने आ गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टकसाली अकाली नेता आज सुखबीर सिंह बादल को शिरोमणि अकाली दल का प्रधान मानने को ही तैयार नहीं हैं, क्योंकि अकाली दल की करनी और कथनी लोगों सामने आ चुकी है। जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझ कर जी.एस.टी. में से राज्य के हिस्से का 6100 करोड़ रुपए नहीं दे रही, इसलिए पंजाब के सभी सांसदों को राजनीति से ऊपर उठ कर कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, राज्य के हितों के लिए आवाज उठानी चाहिए। बिजली की दरों में की वृद्धि संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा अकाली-भाजपा सरकार पर आरोप लगाते कहा कि उन्होंने बिजली सरप्लस का दावा करके जहां लोगों को गुमराह किया, वहीं निजी कंपनियों के साथ बिजली लेने के जो समझौते किये थे, उसी कारण बिजली दरों में बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए वह मुख्यमंत्री को भी कहेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते कहा कि उनकी तरफ से हमेशा लोगों का ध्यान आम मुद्दों से हटाने के लिए कभी बालाकोट हमला, कभी कुछ, कभी कुछ और अब प्याज और आलू की बड़़ी कीमतों और महंगाई से लोगों का ध्यान हटाने के लिए एन.आर.सी. और सी.ए.ए. का प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी इस का डट कर विरोध करेगी।