श्री हरिमंदिर साहिब में जल्द महकेंगे 425 किस्म के गुलाब

अमृतसर, 29 दिसम्बर (जसवंत सिंह जस): रूहानियत के केन्द्र श्री हरिमंदिर साहिब के इर्द-गिर्द जल्द ही महक बिखेरेंगे देश विदेश के 425 किस्म के गुलाब तथा 4 किस्म के चंदन के पौधों सहित ‘गुरु का बाग’ में लगाये जा रहे विभिन्न किस्मों के रंग-बिरंगे 12 हज़ार के करीब फूल पौधे, जिसके लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। श्री गुरु रामदास सराय तथा गु. श्री मंजी साहिब दीवान हाल के बिल्कुल सामने स्थित इस डेढ़ एकड़ रकबे वाले गुरु के बाग के नवीनीकरण की कार सेवा शिरोमणि कमेटी द्वारा कार सेवा संप्रदाय भूरी वालों को सौंपी गई थी तथा पहली अक्तूबर को इस नई कार सेवा की शुरूआत श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह द्वारा पहला पौधा लगा कर की गई थी। इस अवसर पर बाग के किनारों पर आम, चकरेसियां, कचनार, कसेल, चोरसिया, गुलमोहर तथा मौलसरी आदि के पौधे लगाये गये थे। ‘गुरु का बाग’ के नवीनीकरण की चल रही सेवा बारे इस ‘अजीत समाचार’ प्रतिनिधि से बातचीत करते शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव तथा इस प्रोजैक्ट के रचयिता डा. रूप सिंह ने बताया कि इस बाग में बनाई जा रही विभिन्न डिज़ाईनों वाली क्यारियों में श्रद्धालुओं के सहयोग से 425 किस्म का गुलाब लगाया जा रहा है, जिसमें देहरादून से मंगवाया गया 25 किस्मों का गुलाब लग चुका है तथा और 400 तरह का गुलाब मैंगलौर से विशेष तौर पर मंगवाया जा रहा है, जो कुछ सप्ताह तक लग जायेगा। उन्होंने बताया कि बाबा सेवा सिंह खडूर साहिब वालों के सहयोग से इस बाग में 4 विभिन्न किस्मों के चंदन के पौधे भी लगाये जा रहे हैं, जो गुलाब की तरह ही श्री हरिमंदिर साहिब के चहुं ओर वातावरण को सुगंधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बाग में 10 हज़ार और लगाये जा रहे फूलों वाले पौधों में 13 रंगों की पीटूनियां, 7 रंगों का डोगफ्लावर तथा रैनूनकुलस, 6 रंगों वाले पैंजी तथा वरबीना, 5 रंगों वाली गज़ानियां तथा 4 रंगों वाला गुडेशिया आदि पौधे भी शामिल हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि इश बाग में 70 किस्म के सदाबहार पौधे भी लगाये जा रहे हैं, जो हर मौसम में खिले रहेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा दीप सिंह के जन्म दिन तक ‘गुरु का बाग’ संगतों को समर्पित होगा।