भारतीय दौरे के लिये चोटिल अबॉट की जगह शार्ट आस्ट्रेलियाई टीम में

मेलबर्न, 30 दिसम्बर (भाषा) : आस्ट्रेलिया ने सोमवार को चोटिल तेज गेंदबाज सीन अबॉट की जगह डी आर्शी शार्ट को भारत के आगामी दौरे के लिये आरोन फिंच की अगुवाई वाली एकदिवसीय टीम में शामिल किया। भारतीय दौरे की शुरुआत 14 जनवरी को मुंबई में होने वाले पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच से होगी। दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। अबॉट बिग बैश लीग में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चार सप्ताह के लिये बाहर हो गये जिसके बाद शार्ट को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। तेज गेंदबाज पैट कमिन्स, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन आस्ट्रेलियाई टीम में हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज अबॉट की जगह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शार्ट को चुना जो लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। चयन समिति के संयोजक ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘‘सीन के लिये यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सीन हमारी आईसीसी टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप की योजनाओं के लिये सीमित ओवरों की हमारी टीम का हिस्सा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डी आर्सी के टीम में होने से हमारे पास एश्टन एगर के साथ एक और स्पिन आलराउंडर का विकल्प रहेगा। इन दोनों के अलावा चार विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजों और स्पिनर एडम जंपा की मौजूदगी से टीम बेहद संतुलित बन गयी है। डी आर्सी का अच्छा रिकार्ड और बल्लेबाजी क्रम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने की क्षमता से टीम को फायदा मिलेगा।’’ शार्ट ने आस्ट्रेलिया की तरफ से चार वनडे में 26.66 की औसत से 83 रन बनाये हैं। डेविड वार्नर और फिंच पारी का आगाज करेंगे और ऐसे में शार्ट संभवत: मध्यक्रम में उतरेंगे। आस्ट्रेलिया इससे पहले वनडे श्रृंखला के लिये आखिरी बार विश्व कप 2019 से पहले भारतीय दौरे पर आया था और तब उसने 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके 3-2 से श्रृंखला जीती थी। गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंध समाप्त होने के बाद वार्नर और स्टीव स्मिथ भी आस्ट्रेलियाई टीम के साथ पहली बार भारत आएंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ में भूमिका के बाद इन दोनों पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था। 
भारत दौरे के लिये आस्ट्रेलियाई टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिन्स, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, डी. आर्शी शार्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।