कनाडा से विद्यार्थियों की सामूहिक वापसी नहीं

टोरांटो, 30 दिसम्बर (सतपाल सिंह जौहल): कनाडा के सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में इन दिनों विदेशी विद्यार्थियों की भारी भीड़ रह रही है क्योंकि जनवरी 2020 में शुरू होने वाले समैस्टर के लिए लड़के व लड़कियां पहुंच रहे हैं। ऐसी भीड़ हर वर्ष आम देखने को मिलती है। गत दिवस किसी ने टोरांटो इंटरनैशनल एयरपोर्ट में इमीग्रेशन अधिकारी से स्टडी परमिट जारी करवाने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा में खड़े विदेशी लड़के व लड़कियों की वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया द्वारा वायरल कर दी थी जिससे आम चर्चा सुनने को मिलने लग पड़ी कि नकली आइलैटस प्रमाण पत्र पकड़े जाने के कारण कनाडा से बड़ी संख्या में पंजाबी विद्यार्थी, छात्राएं वापस भेजे जा रहे हैं जबकि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है। मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार टोरांटो एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 व 3 विदेशी विद्यार्थियों व छात्राओं के साथ देर रात तक भरे रहते हैं। लगातार आ रहे जहाज़ों से उतर कर उनको स्टडी परमिट लेने के लिए लाइन में खड़े होना पड़ता है। अक्सर लाइन इतनी लम्बी हो जाती है कि इंतज़ार का समय कई घंटे हो सकता है।